Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लुंबिनी में बोले PM मोदी ने बुद्ध से बताया अपना खास रिश्ता, कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनने से नेपाल के लोग भी खुश

हमें फॉलो करें लुंबिनी में बोले PM मोदी ने बुद्ध से बताया अपना खास रिश्ता, कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनने से नेपाल के लोग भी खुश
, सोमवार, 16 मई 2022 (16:21 IST)
काठमांडु। Narendra Modi Speech in Lumbini : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में कहा कि नेपाल के बिना तो हमारे राम भी अधूरे हैं। पीएम ने कहा कि आज यदि भारत में राम मंदिर बन रहा है तो नेपाल के लोगों को भी खुशी होगी। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश अपनी संस्कृति को बचाकर रखने वाला है। हमारी साझा विरासत, साझा संस्कृति और साझा प्रेम है। यही हमारी पूंजी है। यह जितनी सशक्त होगी, उतना ही हम दुनिया को बुद्ध का संदेश पहुंचा सकते हैं। 
 
आज जिस तरह विश्व में हालात बन रहे हैं, उसमें भारत और नेपाल की घनिष्ठता संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी। इसमें भगवान बुद्ध के प्रति हम दोनों ही देशों की आस्था एक सूत्र में जोड़ती है, एक परिवार का सदस्य बनाती है। 
 
मेरा जन्म जिस वडनगर में हुआ था, वह प्राचीन दौर में बौद्ध शिक्षा का बड़ा केंद्र था। वहां आज भी बड़े पैमाने पर अवशेष निकल रहे हैं। भारत में ऐसे कई शहर हैं, जहां लोग उन्हें उस राज्य की काशी के तौर पर जानते हैं। काशी के समीप सारनाथ से मेरी आत्मीयता से आप भी जानते हैं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें इस विरासत को साथ मिलकर समृद्ध करना है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि नेपाल सरकार लुंबिनी और बुद्ध सर्किट के विकास के लिए सहयोग कर रही है और योगदान दे रही है। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल और भारत का संबंध हिमालय जितना ही पुराना और अटल है। अब हमें अपने रिश्तों को उतनी ही ऊंचाई भी देनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSF में भर्ती होने का शानदार मौका, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन, ऑनलाइन करें आवेदन