Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोकेमोन गो खेलते हुए 18 साल के लड़के की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pokeman Go
नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (15:42 IST)
कुछ समय में बहुत अधिक लोकप्रिय हो चुका रियलिटी गेम पोकेमोन गो की वजह से एक वर्ष के किशोर की मौत हो गई है। इस गेम की वजह से हुई ये अब तक की पहली मौत है।
 
ब्रिटिश समाचार पत्र इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल के  जरसन लोपेज की गोली लगने से मौत हो गई।  राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से करीब 120 मील दूर चिकीमुला में 18 वर्षीय जेर्सन लोपेज अपने चचेरे भाई डेनियल के साथ यह गेम खेल रहा था। ये दोनो ही ग्वाटेमाला की सड़कों पर पोकेमोन की खोज में थे। ये दोनों रेलवे लाइन पर थे जहां गोली लगने से इनकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से 20 गोलियों के खाली खोके मिले हैं। 
 
लेकिन अब तक इस मौत की वजह पुलिस के हाथ नहीं लगी है। हालांकि जिन देशों में पोकेमोन गो नामक यह वर्चुअल रियलिटी गेम लॉन्च किया गया है वहां कई तरह से नियमों का उल्लंघन हो रहा है और नई-नई परे‍शानियां सामने आ रही हैं। इसका परिणाम एक युवा की मौत के रूप में भी सामने आया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महबूबा की अध्यक्षता में कश्मीर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक