Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले- गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं, हंस पड़े पीएम मोदी

हमें फॉलो करें अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले- गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं, हंस पड़े पीएम मोदी
, शुक्रवार, 23 जून 2023 (12:14 IST)
PM Modi US visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुरुवार रात को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने राजकीय भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर बाइडन ने मोदी से कहा कि जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं।
 
अमेरिकी परंपरा के अनुसार डिनर के दौरान टोस्ट सेरेमनी हुई। इसमें टोस्ट में शराब का सेवन किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी चूंकि शराब का सेवन नहीं करते हैं, इसलिए बिना अल्कोहल वाली अदरक से बनी एक पेय को टोस्ट में इस्तेमाल किया गया।
 
राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके दादा एंब्रोस फिनेगन कहा करते थे कि अगर आपको टोस्ट करना है और आप अपने गिलास में शराब नहीं चाहते हैं तो आपको बाएं हाथ में गिलास पकड़ना चाहिए। आप सभी को लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है।
 
बाइडन की बात सुनकर पीएम मोदी हंसे बने नहीं रह सके। वहां मौजुद सभी लोगों ने भी इस बात पर जमकर ठहाके लगाए। समाचार एजेंसी एएनआई ने वाकया का वीडियो भी जारी किया, इसमें पीएम मोदी ने बाएं हाथ से गिलास पकड़ा है।
 
डिनर कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस शानदार डिनर के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। साथ ही मैं प्रथम महिला जिल बाइडन को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo courtsey : Video grap 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना (यूबीटी) ने 'सामना' में कहा- विपक्षी दलों को राष्ट्रीय हित में दिखाना होगा बड़ा दिल