Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहजादी की शादी नौकर के बेटे से

Advertiesment
हमें फॉलो करें शहजादी की शादी नौकर के बेटे से
क्वालालम्पुर , बुधवार, 23 अगस्त 2017 (14:42 IST)
क्वालालम्पुर। मलेशिया में सोने के जहाज में उड़ने वाले सुल्‍तान की बेटी ने फूलों की दुकान में नौकर के बेटे से शादी की है। यह एक ऐसी राजकुमारी की सच्‍ची कहानी है जिसने एक आम आदमी से शादी की और वह सबके आशीर्वाद समेत अपने घर के लिए खुशी-खुशी विदाई कराई। 
 
उल्लेखनीय है कि इसी माह मलेशिया के जोहोर स्‍टेट की राजकुमारी तुंकू तुन अमीनाह मैमुनाह इस्कंदरिया ने डच मूल के डेनिस मुहम्‍मद अब्‍दुल्‍लाह से इसी माह 14 अगस्‍त को शादी कर ली है। खास बात यह है कि सुल्‍तान का यह दामाद एक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट फर्म में काम करता है।
 
राजकुमारी और डेनिस की मुलाकात मलेशिया के एक कैफे में करीब तीन साल पहले हुई थी। इसके बाद डेनिस ने इस्‍लाम स्‍वीकार कर लिया। इस शादी को दोनों परिवारों का समर्थन और आशीर्वाद हासिल हुआ है। 
 
परिवारों ने सभी परंपरागत रस्‍मों के अनुसार दोनों का विवाह करवाया और जोहोर के मुस्लिमों की सदियों पुरानी परंपरा के मुताबिक सुल्‍तान ने अपनी बेटी को 22.50 रिंगिट यानी करीब 300 रुपए की मेहर की रकम की ही मांग की। 
 
तुंकू तुन सुल्‍तान की इकलौती बेटी हैं और उनके छह बच्‍चों में वे दूसरे नंबर पर हैं। जिस समय तुंकू की अपने वर्तमान पति से मुलाकात हुई उस वक्‍त भी डेनिस सिंगापुर में टैम्‍पाइन्‍स रोवर्स फुटबॉल क्‍लब के मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करते थे। 
 
वर्ष 2015 में इस्‍लाम स्‍वीकार करके वे डेनिस वरबास से डेनिस मुहम्‍मद अब्‍दुल्‍लाह बन गए थे। डेनिस नीदरलैंड के एक छोटे शहर से आते हैं। पहले वह मॉडल और सेमी-प्रोफेशनल फुटबॉलर भी रह चुके हैं। 
 
डेनिस के पिता एक फूल की दुकान में और मां कपड़ों की दुकान में काम करते हैं, जबकि जोहोर के सुल्‍तान इब्राहिम इस्‍माइल इब्‍नी अलमरहम सुल्‍तान इस्‍कांदर अल हज मलेशिया के सबसे ताकतवर सुल्‍तानों में से एक होने के साथ ही वहां की आर्मी के कर्नल इन चीफ भी हैं। 
 
उनके पास लगभग 102 अरब रुपए की दौलत है और सुल्‍तान की अपनी खुद की आर्मी है और जोहोर मलेशिया का अकेला ऐसा राज्‍य है, जिसके पास प्राइवेट आर्मी है। एक टेली कम्युनिकेशन कंपनी के मालिक सुल्‍तान इब्राहिम के पास करीब 641 करोड़ रुपए का एक गोल्‍ड प्‍लेटेड प्‍लेन और एक आलीशान तीन मंजिला मेंशन है, जिसे उन्‍होंने 4,170 लाख रुपए में खरीदा था।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन को चुनौती! इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे मानसरोवर