Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूक्रेन विवाद को खत्म करने को लेकर पुतिन व मर्केल की बातचीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vladimir Putin
, मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (12:39 IST)
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पूर्वी यूक्रेन में चल रहे विवाद को खत्म करने को लेकर सोमवार को फोन पर बात की।
 
प्रेस सर्विस ने बयान जारी कहा कि यूक्रेन में स्थिति से निपटने पर दोनों नेताओं की बीच चर्चा हुई। दोनों के बीच विशेष रूप से संपर्क समूह में कीव, डोनेट्स्क और लुगांस्क के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए 'स्टाइनमीयर फॉर्मूले' के संदर्भ में और साथ ही सैन्य बलों और उपकरणों के विस्थापन भी चर्चा हुई।
 
बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेनी कानून में डोनबास की विशेष स्थिति को प्रतिबंधित करने की जरूरत पर बल दिया। बयान के अनुसार पुतिन और मर्केल ने तथाकथित नॉरमैंडी फोर प्रारूप के ढांचे में रूसी और जर्मन प्रयासों के समन्वय को जारी रखने के लिए अपनी कोशिशों की फिर से पुष्टि की जिसमें इस प्रारूप में एक नए सम्मेलन तैयार करने की योजना भी शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बछड़ा दूल्हा बना, बछिया दुल्हन, गांव वाले बाराती-घराती