मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने आप को एक परिपक्व नेता के रूप में पेश किया है जो अपने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर तनाव कम करने के इच्छुक हैं।
रूसी मीडिया के शीर्ष व्यक्तियों से मुलाकात में पुतिन ने कहा, 'किम पूरी तरह सक्षम हैं और पहले ही एक परिपक्त नेता हैं जिन्होंने अपने रणनीतिक कार्यों को सुलझाया है। उनके पास परमाणु आयुध और लंबी दूरी की मिसाइल है।'
पुतिन की नजर में किम हालात को बेहतर और शांत कर रहे हैं। किम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर हाल ही में एक-दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए थे। (भाषा)