Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

हमें फॉलो करें रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (13:19 IST)
कोलंबो। श्रीलंका में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने नया राष्ट्रपति चुने जाने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शुक्रवार को शपथ ग्रहण की। 
 
बता दें कि गोटबाया राजपक्षे ने दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया था। वह देश छोड़ कर पहले मालदीव और फिर वहां से सिंगापुर चले गए हैं।
 
श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने 73 वर्षीय रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। 
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी थी कि राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार का विरोध करने के लिए लाखों की तादाद में श्रीलंका की जनता राष्ट्रपति भवन के सामने आ गई थी। राजपक्षे ने अपने तथा अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के चलते देश छोड़ने का फैसला किया। देश छोड़ने के दो दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में 'IIT' बनाने के लिए दी गई जमीन, लोगों ने बना दी 'बकरा मंडी'