Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असली है यह नोट, सात महीने बाद पकड़ में आई बड़ी गलती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reserve Bank of Australia
, गुरुवार, 9 मई 2019 (13:24 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने गुरुवार को स्वीकार किया कि कई सुरक्षा फीचर से लैस 50 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के नोटों पर टंकण संबंधी एक चूक रह गई है। 
 
पीले और हरे रंग का यह नोट पिछले साल अक्टूबर में चलन में आया था। इस नोट पर ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला सांसद एडिथ कोवान के एक भाषण का अंश भी सूक्ष्म अक्षरों में मुद्रित है। हालांकि लगता है कि उस भाषण की वर्तनी को नहीं जांचा गया था और सात महीने बाद टंकण से जुड़ी एक गलती पकड़ में आई।
 
कोवान के 1921 के भाषण के अंश में लिखे गए 'रिस्पांसिबिलिटी' शब्द में एक 'आई' छूट गई थी। भाषण का मुद्रण इतने सूक्ष्म अक्षरों में किया गया है कि उसे सामान्य तौर पर नहीं पढ़ा जा सकता। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की इस नोट को प्रचलन से बाहर करने की कोई योजना नहीं है। 
 
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि उसे इस गलती की जानकारी है और वर्तनी को अगली बार नोट के मुद्रण के समय दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी का ममता को जवाब, दीदी आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद