Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन : ऋषि सुनक ने पेश की बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दावेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन : ऋषि सुनक ने पेश की बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दावेदारी
, शनिवार, 9 जुलाई 2022 (00:43 IST)
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता और भविष्य के प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए शुक्रवार को औपचारिक रूप से दावेदारी पेश की। इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद एवं 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते रहे हैं।

इस हफ्ते की शुरूआत में जॉनसन की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके ब्रिटिश भारतीय मंत्री सर्वोच्च पद आसीन ऐसे टोरी नेता थे जिनकी ओर से नेतृत्व की दौड़ में दावेदारी पेश किया जाना बाकी था। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, किसी को इस क्षण को पकड़ना होगा और सही फैसला लेना होगा।

इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद एवं 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते रहे हैं और समझा जाता है कि उन्होंने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के एक बड़े हिस्से का समर्थन जुटा लिया है।

उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह ब्रिटिश भारतीय कहानी का अंत नहीं है। हम और भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। और मैं भविष्य के बारे में सचमुच में उत्साहित हूं। उनसे पूछा गया था कि क्या वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रथम प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह कहा था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert : असम में बाढ़ से मृतकों की संख्या 190 हुई, 14 जिलों के 620 गांव प्रभावित