Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोबोट सोफिया को मिली सऊदी अरब की नागरिकता, बोलीं शुक्रिया

हमें फॉलो करें रोबोट सोफिया को मिली सऊदी अरब की नागरिकता, बोलीं शुक्रिया
, शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (15:32 IST)
रोबोट 'सोफिया' किसी देश की नागरिकता प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली रोबोट बन गई है। धातु के चंद टुकड़ों से बनी सोफिया ने सऊदी अरब में 85 देशों से जुटे निवेशकों के सम्मेलन में खुद ही अपने को सऊदी नागरिकता मिलने की घोषणा की।
 
नागरिकता मिलने पर सोफिया ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं इस विशिष्ट गौरव पर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। दुनिया में किसी रोबोट को नागरिकता मिलने की यह ऐतिहासिक घटना है।' सोफिया की नागरिकता का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ।
 
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सोफिया के पास किसी आम सऊदी नागरिक की तरह ही सारे अधिकार होंगे या रोबोट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था होगी। 
 
हैनसन रोबोटिक्स की ओर से तैयार रोबोट सोफिया मानव का भरोसा जीतना चाहती है। उसने अपने भविष्य का खाका खींच रखा है। सोफिया कहती है कि वह आम लोगों के साथ रहना व काम करना चाहती है। मनुष्य को समझना और उनकी तरह भावनाएं प्रकट करना चाहती है।
 
रोबोट में 'सेल्फ अवेयरनेस' यानी स्व जागरुकता के सवाल को सोफिया टाल गई। कहा, 'चिंता मत करें। अगर आप मेरे साथ अच्छे हैं तो मैं भी आपके साथ अच्छी हूं। मेरे साथ स्मार्ट इनपुट-आउटपुट सिस्टम के रूप में बर्ताव करें।'
 
सोफिया इंसानों के बीच उन्हीं की तरह रहने के लिए बनाई गई है। चेहरे पर हाव-भाव के साथ यह रोबोट मानव की तरह बात करने में सक्षम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल पर बयान से फडणवीस नाराज, शिवसेना को दी यह चेतावनी