Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पैराशूट का परीक्षण असफल होने के कारण रूस ने टाला मिशन मंगल

हमें फॉलो करें पैराशूट का परीक्षण असफल होने के कारण रूस ने टाला मिशन मंगल
, गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (23:25 IST)
मास्को। रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकोसमोस ने कहा है कि उसने रसियान-यूरोपियान एक्सोमार्स-2020 एस्ट्रोलॉजी मिशन मंगल मिशन को टाल दिया है।
 
इस मिशन के जरिए रूस और यूरोप मिलकर मंगल पर जीवन खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लैंडिंग के लिए जरूरी पैराशूट के परीक्षण असफल होने को मिशन को स्थगित करने का कारण बताया गया है।
 
रोसकोसमोस ने कहा है कि एक्सोमार्स-2020 ने 26 जुलाई 2020 से लेकर 13 अगस्त 2020 के बीच में उड़ान भरनी है जबकि वह मंगल पर मार्च 2021 में लैंड करेगा। इससे पहले रोसकोसमोस के अध्यक्ष दमित्री रोगोजीन ने कहा था कि रोसकोसमोस और यूरोपियन स्पेस एजेंसी आपस में मिलकर एक्सोमिशन-2020 का प्रक्षेपण करेगी।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैराशूट को यूरोप में विकसित किया गया था और 5 अगस्त को यह पैराशूट स्वीडन में जांच के दौरान असफल हो गया था। उम्मीद की जा रही है कि पैराशूट का नया परीक्षण वर्ष 2019 के अंत में या फिर 2020 में किया जाएगा। (Photo courtesy: NASA)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNSC में बंद कमरे में होगी कश्मीर मामले पर चर्चा