Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UNSC में बंद कमरे में होगी कश्मीर मामले पर चर्चा, चीन ने की थी मांग

हमें फॉलो करें UNSC में बंद कमरे में होगी कश्मीर मामले पर चर्चा, चीन ने की थी मांग
, गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (23:20 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर शुक्रवार को एक बैठक करेगी।  राजनयिकों ने बताया कि बैठक शुक्रवार सुबह बंद कमरे में होगी।
 
राजनयिकों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए सुबह 10 बजे (1400 जीएमटी) सूचीबद्ध किया है। ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो। इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी।
 
राजनयिकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है। इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है, जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है।
 
पाकिस्तान-चीन ने लिखा पत्र : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार रात कहा था कि उन्होंने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कश्मीर मसले पर पत्र लिखते हुए अनुरोध किया था कि इस मामले पर तुरंत एक आपातकालिक बैठक बुलाई जाए।
 
खबरों के अनुसार चीन ने भी उसकी यह बात मानते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से बैठक बुलाने की मांग की। बैठक में चीन ने जम्मू-कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की शिकायतों को सुनी जाने की बात कही है। चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर पोलैंड को यह खत लिखा गया है। यूएनएससी में पोलैंड अगस्त महीने का काउंसिल चेयरमैन है, इसलिए किसी भी बैठक को बुलाने के लिए उसकी मंजूरी आवश्यक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी