Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूस का कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला, धमाकों से थर्राई यूक्रेन की राजधानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें russia ukraine war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 मई 2025 (10:31 IST)
Russia Ukraine war : रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर शनिवार तड़के ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला किया, जिससे पूरे शहर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और कीव के अनेक लोगों को भूमिगत ‘सबवे स्टेशन’ में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह हमला ऐसे समय में किया गया जब कुछ घंटे पहले ही रूस और यूक्रेन के बीच बंदियों की अदला-बदली की शुरुआत हुई।
 
कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि शनिवार तड़के आसमान में रोकी गईं मिसाइल और ड्रोन का मलबा शहर के कम से कम चार जिलों में गिरा। तकाचेंको के अनुसार, हमले के बाद छह लोगों को चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ी और कीव के सोलोमियान्स्की जिले में दो जगहों पर आग लग गई।
 
हमले से पहले, शहर के मेयर विताली क्लित्स्को ने कीव निवासियों को सचेत किया था कि 20 से अधिक रूसी हमलावर ड्रोन कीव की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान ड्रोन का मलबा कीव के ओबोलोन जिले में एक ‘शॉपिंग मॉल’ और एक रिहायशी इमारत पर गिरा। क्लित्स्को ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
 
रूस और यूक्रेन के बीच एक-एक हजार बंदियों की अदला-बदली होनी है और शुक्रवार को इसका पहला चरण था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पहले चरण में 390 यूक्रेनी वापस लाए गए तथा सप्ताहांत में और लोगों को रहा किए जाने की उम्मीद है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसे भी यूक्रेन से भी इतने ही बंदी वापस मिले हैं।
 
इस्तांबुल में पिछले सप्ताह हुई बैठक में दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति के पहले चरण में सैकड़ों सैनिकों और आम लोगों को अदला-बदली के तहत रिहा किया गया। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि यह अदला-बदली उत्तरी यूक्रेन में बेलारूस की सीमा पर हुई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रिहा किए गए रूसियों को चिकित्सा उपचार के लिए बेलारूस ले जाया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, टंकी भरवाने के पहले जानें भाव