मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukrain Crisis) के बीच जारी तनाव के बीच मॉस्को ने कहा कि हमारा डोनबास इलाके में किसी तरह के खूनी संघर्ष का इरादा नहीं है, लेकिन अमेरिका की लीडरशिप में पश्चिमी देशों की नकारात्मक भूमिका ने हमें मजबूर कर दिया है।
इस बीच, रूस ने यूक्रेन के 2 प्रांतों लुहांस्क-डोनेस्टक को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र को संबोधन के दौरान इस बात का ऐलान किया। इतना ही नहीं रूस ने इन दो अलगाववादी प्रांतों में सेना की तैनाती शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, पुतिन के इस कदम के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। भारत ने भी इस पूरे मामले में तटस्थ रुख अख्तियार करते हुए दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की है। वहीं, बैठक में रूस का यह भी कहना था कि हमारी तरफ से इस मसले के कूटनीतिक हल के सभी रास्ते खुले हैं।
रूस पर प्रतिबंध की घोषणा : अमेरिका ने यूक्रेन मसले को लेकर काफी सख्त रुख अपनाया है। अमेरिका यूरोपीय यूनियन, नाटो, ब्रिटेन समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।