मास्को। वैगनर ग्रुप के मालिक येवगेनी प्रिगोझिन की बगावत के बाद रूस में संघर्ष तेज हो गया है। वैगनर ग्रुप के लड़ाके रोस्तोव शहर पर कब्जे के बाद मॉस्को को जीतने निकल पड़े हैं। रोस्तोव से मास्को की दूरी 1100 किमी है। इस बीच मॉस्को के मेयर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर खुलासा किया है कि अब वैगनर ग्रुप के लड़ाके राजधानी से सिर्फ 500 किमी की दूरी पर हैं।
रूसी सेना वैगनर लड़ाकों को शहर में न घुसने देने के लिए तमाम जतन कर रही है। K13 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना कुछ पुलों को तोड़कर लड़ाकों का रास्ता रोकना चाहती है। इस बीच खबर है कि सेना ने मास्को में एंट्री करने वाले एक पुल को काट दिया है।
निजी सेना वैगनर ग्रुप की बगावत के बीच, मॉस्को के मेयर ने निवासियों से कारों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया और अधिकांश लोगों के लिए सोमवार को गैर-कामकाजी दिन घोषित किया।
पीएमसी वैगनर सेंटर की घेराबंदी : रूस में वैगनर निजी सैन्य समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पर देश में सशस्त्र विद्रोह करने का प्रयास करने का आरोप लगने के बाद शनिवार को सुरक्षा बलों ने पीएमसी वैगनर सेंटर की घेराबंदी कर दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के एक संवाददाता ने केंद्र के परिसर में या उसके आसपास कई पुलिस कारों को खड़ा और कई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को वहां ड्यूटी करते हुये देखा। आसपास के इलाके फिलहाल शांत हैं।
रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के जनसंपर्क केंद्र ने शनिवार को पहले कहा था कि सशस्त्र विद्रोह के लिए उकसाने के लिए प्रिगोझिन के खिलाफ एक आपराधिक मामला शुरू किया जा रहा है।
यह अपील प्रिगोझिन के टेलीग्राम चैनल पर कई ऑडियो रिकॉर्डिंग पोस्ट किए जाने के बाद आई है। रूस की तास समाचार एजेंसी के अनुसार, इन रिकॉर्डिंग्स में प्रिगोझिन ने दावा किया कि उनकी इकाइयों पर कथित तौर पर हमला हुआ था, उन्होंने रूस के सैन्य नेतृत्व पर हमले कराने का आरोप लगाया।
इन घटनाक्रमों के चलते मॉस्को में सुरक्षा उपायों को काफी मजबूत किया गया है। समाचार एजेंसी तास रिपोर्ट में कहा गया है कि महत्वपूर्ण सुविधाओं, राज्य संस्थानों और परिवहन बुनियादी ढांचे को कड़ी सुरक्षा के तहत रखा गया है, पुलिस और प्रतिक्रिया इकाइयां हाईअलर्ट पर हैं। एजेंसियां