Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तनाव बढ़ने पर रूस ने अमेरिका को दी सैन्य तैनाती की चेतावनी

हमें फॉलो करें तनाव बढ़ने पर रूस ने अमेरिका को दी सैन्य तैनाती की चेतावनी
, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (00:20 IST)
मास्को। रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ता है तो क्यूबा और वेनेजुएला में रूस की सैन्य तैनाती की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता।

जिनेवा में सोमवार की वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले उप विदेश मंत्री सर्जेई रियाबकोव की टिप्पणी बृहस्पतिवार को टेलीविजन पर प्रसारित हुई जिसमें उन्होंने कहा कि क्यूबा और वेनेजुएला में रूस द्वारा सैन्य ढांचा खड़ा करने की संभावना की वह न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही इसे खारिज कर सकते हैं।

जिनेवा में हुई वार्ता और बुधवार को विएना में हुई नाटो-रूस की बैठक में यूक्रेन के नजदीक रूस की सैन्य तैनाती के बीच उसकी सुरक्षा मांगों को लेकर बनी खाई को पाटने में सफलता नहीं मिली।

रियाबकोव ने कहा, यह सब हमारे अमेरिकी समकक्षों की गतिविधियों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका रूस को उकसाने वाले कार्रवाई करता है और उस पर सैन्य दबाव बनाता है तो रूस भी सैन्य एवं तकनीकी कदम उठा सकता है।

रियाबकोव ने कहा कि अमेरिका और नाटो ने यूक्रेन तथा अन्य पूर्व-सोवियत राष्ट्रों तक गठबंधन बल के विस्तार को रोकने की गारंटी देने के लिए रूस की मांगों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रयासों में अंतराल से वार्ता जारी रहने की संभावना को लेकर संशय पैदा हो गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना ने बिगाड़ी सेक्सुअल हेल्थ, डेढ़ इंच छोटा हुआ व्यक्ति का लिंग