Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साहीवाल गोलीकांड : इमरान ने मुख्‍यमंत्री को दिए निर्देश, पीड़ितों को जल्‍द मिले न्‍याय

हमें फॉलो करें साहीवाल गोलीकांड : इमरान ने मुख्‍यमंत्री को दिए निर्देश, पीड़ितों को जल्‍द मिले न्‍याय
, सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (15:51 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साहीवाल गोलीकांड मामले से जुड़े पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार को निर्देश दिए हैं।


‘डॉन’ अखबार के अनुसार लाहौर की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आए खान ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई और परिवार की मांग पर जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने का संकेत दिया।


आतंकवादी निरोधक अभियान विभाग (सीटीडी) कर्मियों पर आरोप लगाया गया कि साहीवाल के पास राजमार्ग पर एक किशोरी और उसके माता-पिता सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें सीटीडी ने तुरंत दावा किया था कि 19 जनवरी को उनकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।

खान ने अपनी लाहौर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बुजदार और गवर्नर चौधरी सरवर के साथ सचिवालय में बैठकों के अलावा शासन, पुलिस सुधार, सुरक्षा स्थिति और विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर एक के बाद एक बैठकों की अध्यक्षता की। इस बैठक में प्रांतीय मंत्रियों और नौकरशाह भी उपस्थित रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शमी ने लगाई ऐसी 19वें से सिद्धे पहुंचे तीसरे स्थान पर