Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, अब रेडियो में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

हमें फॉलो करें लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, अब रेडियो में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (00:10 IST)
Serial blasts again in Lebanon: इजराइल और हमास युद्ध के बीच लेबनान में 18 सितंबर को एक बार फिर धमाके हुए हैं। इस बार विस्फोट रेडियो में हुए हैं। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बुधवार को रेडियो के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी हुए हैं। ईरान ने इन धमाकों को नरसंहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है, जबकि हिज्बुल्ला ने कहा कि इजराइल को इसकी कीमत चुकानी होगी। 
 
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपकरणों में विस्फोट के दौरान कम से कम 9 लोग मारे गए और 300 घायल हो गए।  लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया है कि बेरूत के कई इलाकों में घरेलू सौर ऊर्जा उपकरणों में विस्फोट हुआ। ALSO READ: लेबनान पेजर ब्लास्ट: क्या मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस बन सकते हैं नए हथियार

रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत के कई इलाकों में हाथ से पकड़े जाने वाले वायरलेस रेडियो उपकरण और कई वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुए। हिजबुल्लाह ने धमाकों की इन घटनाओं में इजराइल का हाथ बताया है और बदला लेने की कसम खाई है। ALSO READ: लेबनान पेजर ब्लास्ट: क्या मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस बन सकते हैं नए हथियार
 
रेडियो में हुए धमाके : जानकारी के मुताबिक हिज्बुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले हैंडहेल्ड रेडियो देश के दक्षिण और राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में फटे हैं। एक धमाका 17 सितंबर 2024 को मारे गए लोगों के लिए हिज्बुल्लाह की ओर से आयोजित अंतिम संस्कार वाली जगह के पास हुआ। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक हैंड-हेल्ड रेडियो हिजबुल्लाह ने 5 महीने पहले खरीदे थे। लगभग उसी समय 3000 पेजर भी खरीदे गए थे। हिज्बुल्लाह ने आरोप लगाया था कि इन हमलों को इजराइल ने अंजाम दिया है। हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजराइल के ठिकानों पर रॉकेट भी दागे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल, मुख्‍यमंत्री नायडू का सनसनीखेज आरोप