कनाडा में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आह्वान पर खिलास्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भारतीय राजदूत को कनाडा से निष्कासित करने की मांग कर रहे थे। दूतावास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सिख फॉर जस्टिस भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद कनाडा के वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो शहरों में कई खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया
निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते दोनों देशों के संबंध बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज किया है। दोनों देश एक दूसरे के एक एक राजनयिक को निष्कासित कर चुके हैं। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए नए वीजा जारी करना निलंबित कर दिया है।
खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुले तौर पर भारत-कनाडाई हिंदुओं को भारत लौटने की धमकी दी थी। इसके बावजूद बावजूद कनाडाई सरकार ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
Edited By : Nrapendra Gupta