Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी गिरफ्तार, एलएनजी आयात में किया था भ्रष्टाचार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी गिरफ्तार, एलएनजी आयात में किया था भ्रष्टाचार
, गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (17:48 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में भ्रष्टाचाररोधी निकाय ने अरबों रुपए के द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात का ठेका देने से संबंधित एक मामले में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया है।
 
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक दल ने लाहौर के ठोकर नियाज बेग में अब्बासी की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार किया। अब्बासी ने पहले अपनी गिरफ्तारी का विरोध किया लेकिन बाद में वे दल के साथ चले गए।
 
अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे। वे इस्लामाबाद से यहां संबोधित करने आए थे लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
 
एनएबी कतर से एलएनजी आयात किए जाने से जुड़े एक ठेके के वितरण में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहा है। यह मामला तब का है, जब अब्बासी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे।
 
अब्बासी ने आरोपों से इंकार करते कहा है कि वे अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। उन्हें हिरासत में लिए जाने के लिए एनएबी अदालत में पेश किया जाएगा जिससे आगे की जांच हो सके। इससे पहले ब्यूरो ने उन्हें मामले में पेश होने के लिए समन किया था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर में हैं और विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने आरोप लगाया कि अब्बासी की गिरफ्तारी सीधे खान के आदेश पर हुई है। पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, क्योंकि इमरान खान नियाजी सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान और एनएबी के बीच नापाक गठजोड़ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान में एनिमेशन स्टूडियो में आगजनी, 24 लोगों की मौत