Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूबा डाइविंग के लिए गए पर्यटक पर शार्क का हमला, दाहिना हाथ काटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shark

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (15:29 IST)
Shark attacks tourist : फिलीपीन की राजधानी मनीला के दक्षिण में समुद्र में स्कूबा डाइविंग करते समय गुरुवार 2 रूसी पर्यटक समुद्र के तेज लहर के बहाव में बह गए। इनमें से एक पर्यटक के डूब जाने की आशंका है, जबकि दूसरे पर शार्क मछलियों ने हमला कर दिया।
 
फिलीपीन तटरक्षक प्रांतीय कमांडर कैप्टन एयरलैंड लापिटन ने बताया कि चारों रूसी पर्यटक ओरिएंटल मिंडोरो प्रांत के पास के शहर प्यूर्टो गलेरा से एक फिलीपीनी डाइव प्रशिक्षक के साथ नौका से वर्डे द्वीप गए थे। सभी पांच लोग तेज समुद्री लहर के बहाव में बह गए। इनमें से 2 रूसी पर्यटक ही बाटांगस प्रांत के लोकप्रिय डाइविंग स्थल वर्डे द्वीप के पास सुरक्षित रूप से अपनी नौका तक लौटने में सफल रहे।
 
लापिटन ने बताया कि डाइव प्रशिक्षक के साथ दो रूसी पर्यटक तट पर लौटने में सफल रहे, लेकिन इलिया पेरेगुडिन (29) और मक्सिम मलेखोव (39) लापता हो गए। प्रशिक्षक और अन्य गोताखोरों ने तटरक्षक कर्मियों के साथ मिलकर तुरंत खोज अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे बाद मलेखोव को समुद्र में बेहोश पाया गया और बाद में बाटांगस अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
लापिटन ने कहा कि दूसरे रूसी पर्यटक को उस वक्त ढूंढा गया जब शार्क मछलियां उस पर हमला कर रही थीं। उसका दाहिना हाथ कट चुका था और शार्क उसके आसपास मंडरा रही थीं। वे किसी तरह उसे खींचकर बाहर निकालने में सफल रहे। लापिटन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: माणा में झोपड़ियों पर गिरा हिमखंड, 41 मजदूर फंसे, बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल