वॉशिंगटन। वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष के रूप में भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्ती कॉनराड को चुना गया है। इसके साथ ही वे अमेरिका में स्टेट पार्टी चेयरपर्सन के रूप में यह पद संभालने वाली सबसे कम उम्र की और पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बन गई हैं। 38 वर्षीय शास्ती कोनराड साल 2018 से राजनीतिक अभियानों पर काम कर रही हैं।
शास्ती कॉनराड ने किंग काउंटी डेमोक्रेट्स के एक पूर्व नेता कॉनराड ने टीना पोदलोदोव्स्की का स्थान लिया है, जो कि 2017 से इस पद पर थे। पोदलोदोव्स्की ने कहा कि मैं अपनी दोस्त शास्ती कॉनराड की मिसाल देने के लिए उत्सुक हूं। शास्ती पिछले 6 वर्षों से हमारे संगठनात्मक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं जिसने स्टेट पार्टी को बनाने में मदद की है जिससे राज्य और संघीय चुनाव दोनों में अभूतपूर्व सफलता मिली है।(फोटो सौजन्य :
ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta