Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देउबा का इस्तीफा, ओली नेपाल के प्रधानमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sher Bahadur Deuba
काठमांडू , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (12:48 IST)
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा देकर वाम मोर्चा की अगली सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ कर दिया है। गठबंधन ने यूएमएल अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को अपने प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया है।
 
गौरतलब है कि देश में हुए ऐतिहासिक संसदीय और स्थानीय चुनावों में पार्टी की बुरी हार के करीब 2 महीने बाद देउबा ने इस्तीफा दिया है।
 
देउबा सीपीएन (माओवादी सेंटर) के समर्थन से पिछले वर्ष 6 जून को नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री बने थे। सीपीएन (माओवादी सेंटर) अब वामपंथी गठबंधन का हिस्सा है और सीपीएन-यूएमएल के साथ विलय कर रहा है। टेलीविजन प्रसारण के दौरान देउबा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में सरकार के तीनों स्तरों के लिए मतदान सफलतापूर्वक पूरा हुआ और उसने सत्ता हस्तांतरण की नींव रखी।
 
'काठमांडू पोस्ट' की खबर के अनुसार देउबा जल्दी ही राष्ट्रपति विद्या देबी भंडारी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वामपंथी गठबंधन पहले ही राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर चुका है। 
 
सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन-माओवादी सेंटर गठबंधन को दिसंबर में हुए आम चुनावों में 275 में से 174 सीटों पर जीत मिली है। सीपीएन-यूएमएल का नेतृत्व ओली जबकि सीपीएन-माओवादी सेंटर का नेतृत्व प्रचंड करते हैं। ओली (65) पहले भी 11 अक्टूबर 2015  से 3 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घुसपैठ करना चाहते थे आतंकी, चौकस जवानों ने दिया करारा जवाब