Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में पाक समर्थित आतंकी हमले जारी रहेंगे : अमेरिका

हमें फॉलो करें भारत में पाक समर्थित आतंकी हमले जारी रहेंगे : अमेरिका
, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (00:03 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया विभाग के निदेशक डैन कोट्स ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों के हमले भारत में जारी रहने की आशंका व्यक्त की है। कोट्स ने मंगलवार को सीनेट की खुफिया समिति को संबोधित करते हुए यह बात कही।


उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान नई परमाणु क्षमताओं को विकसित करके, आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में असहयोग करके और चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाकर अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने का काम भी जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, इस्लामाबाद से समर्थन पाने वाले आतंकवादी पाकिस्तान में मिले सुरक्षित पनाहगार के कारण भारत और अफगानिस्तान पर हमले करते रहेंगे और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने का उनका काम भी जारी रहेगा।

कोट्स का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवां सैन्य शिविर पर शनिवार को हमला किया। शनिवार सुबह हुए फिदायीन हमले में छह जवान शहीद हो गए थे। हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे।

सेना ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। शहीद जवानों के नाम जूनियर कमीशंड अधिकारी मदनलाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ अली, हवलदार हबीब उल्ला कुरैशी, नायक मंजूर अहमद, लांस नायक मोहम्मद इकबाल और हवलदार राकेश चंद्रा हैं। हमले में लांस नायक मोहम्मद इकबाल के पिता भी मारे गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गरीब क्रिकेटरों के लिए सुदामा प्रीमियर लीग टी-20