क्वेटा। पाकिस्तान के पश्चिमी क्वेटा शहर में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बलों के चार सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
इसी शहर में पिछले महीने एक आत्मघाती हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नसीबुल्ला खान ने बुधवार को बताया कि जब फ्रंटियर कोर के सुरक्षाकर्मी लांगोबाद में मोटरसाइकल से गश्त लगा रहे थे तभी मोटरसाइकल पर सवार पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
उन्होंने बताया कि चारों सुरक्षाकर्मियों के सिर में गोली लगी है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। (वार्ता)