Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या विवाद : श्रीश्री रविशंकर का बहिष्कार करेंगे मुस्लिम धर्मगुरु

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या विवाद : श्रीश्री रविशंकर का बहिष्कार करेंगे मुस्लिम धर्मगुरु
, बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (18:20 IST)
अयोध्या। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मंदिर का विवाद का हल आपसी सुलह-समझौते के प्रयास में जुटे प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या आगमन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
 
 
मरकजी जामा मस्जिद टाटशाह के इमाम काजी हजरत मुफ्ती शमशुल कमर कादरी ने बुधवार को यहां बताया कि अयोध्या के धर्मगुरुओं की बुधवार को यहां बैठक हुई। बैठक में अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या आगमन पर उनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर की मस्जिद की जगह मंदिर बनाने तथा उसके बदले कोई अन्य जगह दिए जाने संबंधी बयान की निंदा करते हुए धर्मगुरुओं ने इसे धर्म विरुद्ध बताया है।
 
 
कादरी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रमुख सदस्य मौलाना सलमान नदवी को बर्खास्त किए जाने पर इसे स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि मौलाना नदवी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सरकार से निकटता बनाना चाहते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिलचर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 2 किलो सोना