Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'ट्रूपिंग द कलर' समारोह में पगड़ी पहनने वाला पहला व्यक्ति बनेगा सिख सैनिक

हमें फॉलो करें 'ट्रूपिंग द कलर' समारोह में पगड़ी पहनने वाला पहला व्यक्ति बनेगा सिख सैनिक
, शनिवार, 9 जून 2018 (15:46 IST)
लंदन। ब्रिटेन की महारानी के आधिकारिक जन्मदिन के मौके पर आयोजित ‘ट्रूपिंग द कलर’ समारोह में हिस्सा ले रहे गुरदासमान चरणप्रीत सिंह लाल पहले ऐसे सैनिक बनने जा रहे हैं जो मार्च के दौरान हैट की जगह पगड़ी पहनेंगे। चरणप्रीत (22 वर्ष) 'ट्रूपिंग द कलर' समारोह में मार्च करने वाले 1000 सैनिकों में से एक हैं।


उनकी पगड़ी अन्य सैनिकों के हैट के रंग से मिलाने के लिए काले रंग की होगी। इस समारोह में उनके माता-पिता और बहन दर्शक दीर्घा में रहेंगे। लाल बचपन में ही भारत से ब्रिटेन चले गए थे। वे यहां लाइकेस्टर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्च में पगड़ी पहनकर हिस्सा लेने वाला पहला सिख व्यक्ति बनना उनके लिए गर्व की बात है।

'एक्सप्रेस अख्बार' ने लाल को यह कहते हुए उद्धृत किया, मैं आशा करता हूं कि मेरी तरह और अधिक लोग न केवल सिख बल्कि अन्य धर्मों और अलग पृष्ठभूमि वाले लोग सेना में शामिल होने को प्रेरित होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश का आलीशान सरकारी बंगला अब उजाड़ हुआ, कमरों के दरवाजे भी टूटे मिले