Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा में सिख महिला की हत्या, घर में घुसकर चाकू से किए कई वार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कनाडा में सिख महिला की हत्या, घर में घुसकर चाकू से किए कई वार
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (18:35 IST)
टोरंटो। कनाडा में 40 वर्षीय सिख महिला की उसके घर में घुसकर कई बार चाकू से वार करके हत्या कर दी गई और इस मामले में उसके पति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। महिला के पति को भी संदेह के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

कनाडा की पुलिस ने यह जानकारी दी। सीबीसी न्यूज से शुक्रवार को मिली खबर के मुताबिक हरप्रीत कौर की उनके ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित घर में कई बार चाकू मारकर बुधवार रात को हत्या कर दी गई। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा कि उसे बुधवार रात साढ़े नौ बजे से थोड़ा पहले न्यूटाउन के निवासी ने कॉल करके चाकू से हमले की जानकारी दी।

खबर के मुताबिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि महिला को गंभीर चोट लगी है और उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोट के कारण महिला की अस्पताल में मौत हो गई।कौर के 40 वर्षीय पति को भी संदेह के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी के दौरे के मद्देनजर नागपुर में 4 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात