Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के सिख युवक की गोली मारकर हत्या

हमें फॉलो करें कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के सिख युवक की गोली मारकर हत्या
, सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (19:00 IST)
टोरंटो। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है। एडमोंटन पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवक की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई।
 
3 दिसंबर की रात एडमोंटन में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। घायल अवस्था में सिंह एक वाहन में बैठे हुए थे। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अन्त्य परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सिंह की हत्या की गई है।
 
पुलिस के मुताबिक घटना वाले इलाके से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया। पुलिस ने 3 दिसंबर की रात इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी निवासियों से अवगत कराने को कहा है।
 
ओंटारियो प्रांत में 3 दिसंबर को 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को 'लक्षित' हमले में गोली मार दी गई थी। नवंबर में महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उच्च विद्यालय की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल में वैष्णोदेवी जा रहे हैं तो इस बात का रखें खयाल, अन्यथा बढ़ सकती है मुसीबत