Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंगापुर ने बोइंग 737 मैक्स के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिंगापुर ने बोइंग 737 मैक्स के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
, मंगलवार, 12 मार्च 2019 (11:55 IST)
फाइल फोटो
सिंगापुर। सिंगापुर के उड्डयन नियामक ने देश के हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल पर मंगलवार को रोक लगा दी। नियामक ने इथोपिया में हुई भयानक विमान दुर्घटना के बाद यह कदम उठाया है। 
 
इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 रविवार को नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इससे कुछ ही महीने पहले लॉयन एयर का इसी मॉडल का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 189 लोगों की जान चली गई थी।
 
सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि वह पांच महीने के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स विमान हादसों को देखते हुए सिंगापुर में आने और यहां से जाने वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी प्रकारों के परिचालन पर अस्थाई रूप से रोक लगा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सिंगापुर का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को दोपहर 2 बजे से प्रभावी होगा।
 
वहीं ब्राजील एयरलाइन गोल ने भी सोमवार को यह घोषणा की थी कि वह बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक रहे हैं। एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए सुरक्षा सबसे पहले है और कंपनी अस्थाई तौर पर 737 मैक्स 8 विमानों के व्यावसायिक परिचालनों को निलंबित कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोइंग ने 777एक्स विमान के अनावरण को किया स्थगित, हादसे के बाद लिया यह फैसला