Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

Advertiesment
हमें फॉलो करें यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दीर अल बलाह , गुरुवार, 20 मार्च 2025 (11:21 IST)
Yemen missile attack on Israel: इजराइली सेना (Israeli army) ने कहा कि गुरुवार सुबह यमन की ओर से मिसाइल हमले (missile attacks) किए जाने के बाद देश के कई इलाकों में सायरन (siren) बजने लगे। यरुशलम (Jerusalem) में सायरन बजने के तुरंत बाद कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालांकि किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।ALSO READ: Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही
 
फिलीस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल के संघर्षविराम के खत्म होने के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह मिसाइल हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सुबह 4 बजे हुए हमले के बाद मध्य इजराइल में भी सायरन बजने की सूचना दी। एमएडीए बचाव सेवा ने बताया कि उसे किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।ALSO READ: गाजा में इजराइल के हवाई हमले, 200 लोगों की मौत
 
इजराइल ने बुधवार को कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा को विभाजित करने वाले गलियारे के एक हिस्से पर फिर से नियंत्रण पा लिया है और इजराइली रक्षामंत्री ने चेतावनी दी कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता और क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं छोड़ देता, तब तक हमले तेज होते रहेंगे।ALSO READ: इजराइल ने गाजा में खाद्य व सहायता आपूर्ति रोकी, लोगों के सामने फिर खड़ा हुआ संकट
 
हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानोऊ ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल संघर्षविराम समझौते से पीछे हट गया है। मंगलवार की घटना के बाद से हमास ने हवाई हमलों की कोई सूचना नहीं दी है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी का बड़ा बयान, 6 माह में पेट्रोल वाहनों के बराबर होंगे EV के दाम