Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाल में रनवे पर विमान फिसला, सहपायलट और 2 पुलिसकर्मियों की मौत

हमें फॉलो करें नेपाल में रनवे पर विमान फिसला, सहपायलट और 2 पुलिसकर्मियों की मौत
, रविवार, 14 अप्रैल 2019 (17:19 IST)
काठमांडू। नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में शनिवार को लुकला हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान ने रनवे से उड़ान भरते समय वहां खड़े 2 हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी जिसमें एक सहपायलट और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
 
'काठमांडू पोस्ट' की खबर के अनुसार यह घटना तब हुई, जब समिट एयर का विमान उड़ान भरने के लिए तैयारी करते समय रनवे से फिसल गया और उसने रनवे से करीब 30-50 मीटर दूर लुकला हेलीपैड पर खड़े हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी।
 
अखबार ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी के हवाले से कहा कि हेलीपैड पर तैनात सहपायलट एस. धुनगन और सहायक सब इंस्पेक्टर राम बहादुर खड़का की घटना में मौत हो गई। अखबार ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया कि हादसे में घायल हुए सहायक सब इंस्पेक्टर रुद्रबहादुर श्रेष्ठ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें विमान से काठमांडू लाया गया था।
 
विमान उड़ा रहे कैप्टन आरबी रोकाया और मनंग एयर के कैप्टन चेत गुरुंग घटना में घायल हो गए। उनका ग्रांड अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विमान ने मनंग एयर और श्री एयर के हेलीकॉप्टरों को टक्कर मारी।
 
तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे के नाम से भी पहचाने जाने वाले लुकला हवाई अड्डे को छोटे रनवे (527 मीटर) और दुर्गम क्षेत्र के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक माना जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खजुराहो में भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा का विरोध, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी