Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल मीडिया में कमेंट को लेकर 1600 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Social Media Comments in turkey
, सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (10:23 IST)
इस्तांबुल। तुर्की में सोशल मीडिया नेटवर्क पर की गई टिप्पणियों के लिए पिछले छह माह के दौरान 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।           

गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके बताया कि उकसाने, नफरत फैलाने, आतंकवादी संगठनों की तरीफ करने तथा क्षेत्रीय एकता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ विचार देने आदि अपराधों के आरोप में 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
कुल 3710 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जबकि 1656 लोगों को रिमांड में लिया गया। इसके अलावा 1203 लोगों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया तथा 767 लोग बिना किसी आरोप के रिहा कर दिए गए। 
          
गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह में तुर्की में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों के बाद कुछ लोगों ने सोशल नेटवर्क पर लिखा था कि वे इन हमलों में तुर्की की पुलिस और सैनिकों के मारे जाने से दुखी नहीं बल्कि खुश हैं। कुछ अन्य लोगों ने भी आतंकवाद को समर्थन देने वाली टिप्पणियां की। इसके बाद से देश में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हुईं। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल व्यवस्था से होगी बजट घाटे की भरपाई : जेटली