Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण चीन सागर में तनाव, वियतनाम ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण चीन सागर में तनाव, वियतनाम ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर
हांगकांग , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (09:27 IST)
हांगकांग। वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर के कई विवादित द्वीपों पर गुपचुप तरीके से अपनी पकड़ मजबूत करते हुए वहां नए रॉकेट लॉन्चर तैनात किए है जो चीन के रनवे (विमान पट्टी) और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने में सक्षम हैं।
 
कूटनीतिज्ञों और सैन्य अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के अनुसार वियतनाम ने हाल के महीनों में विवादित स्प्रैटली द्वीप में पांच स्थानों पर रॉकेट लॉन्चर तैनात किए है। इस कदम से वियतनाम और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है।
 
गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर के कई द्वीपों पर अपना दावा जताता है, जबकि वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान भी इन पर दावा जताते हैं।
 
सूत्रों के अनुसार वियतनाम ने जो रॉकेट लॉन्चर तैनात किए है वे हवाई निरीक्षण से अदृश्य है और अभी तक उनका संचालन शुरु नहीं हुआ है लेकिन दो या तीन दिन में इनका संचालन शुरु हो सकता है। वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने इस सूचना को गलत बताया है हालांकि उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले का सरगना गिरफ्तार