Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सांप्रदायिक हिंसा के बाद श्रीलंका में फिर कर्फ्यू, 100 से अधिक लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सांप्रदायिक हिंसा के बाद श्रीलंका में फिर कर्फ्यू, 100 से अधिक लोग गिरफ्तार
, गुरुवार, 16 मई 2019 (00:43 IST)
कोलंबो। श्रीलंका की पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों के बाद अब भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर कई क्षेत्रों में बुधवार को फिर से कर्फ्यू लगा दिया और 100 से अधिक लागों को गिरफ्तार किया। प्रशासन द्वारा देशभर से कर्फ्यू हटाने के कुछ ही घंटे बाद यह घोषणा की गई। 
 
‘न्यूज फर्स्ट’ के अनुसार पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवान गुणाशेखर ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी प्रांत और गांपाहा पुलिस क्षेत्र में बुधवार रात 7 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इस बीच एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। 
 
श्रीलंका की वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरात्ने ने कहा कि वायुसेना अवैध रूप से जमा होने और हिंसा के कृत्य पर रोक लगाने में मदद के लिए दिन-रात हेलीकॉप्टर तैनात करेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के बारे में आसमान से फोटोग्राफिक सबूत हासिल करने तथा कानून तोड़ने वालों के खिलाफ ऐसे सबूत भेजने के लिए पहले ही कदम उठाये हैं।’ 
 
गुणाशेखर ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित पश्चिमी प्रांत में मुस्लिम विरोधी हिंसा को लेकर कम से कम 78 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। बाकी संदिग्ध देश के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने कहा कि श्रीलंका को आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति में अमेरिका या किसी अन्य देश से सेना बुलाने की जरूरत नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में सत्ता बदलने वाले मालवा-निमाड़ की 8 लोकसभा सीटों का सियासी समीकरण