Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kabul Blast : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला, कम से कम 20 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Kabul Blast : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला, कम से कम 20 लोगों की मौत
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (23:03 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के समक्ष बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर के बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक उपकरण से खुद को उड़ाने के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ। देश में जब से तालिबानी सरकार सत्ता में आई है, तभी से इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक उपकरण से खुद को उड़ाने के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ।

काबुल सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता खालिद जादरान ने टि्वटर पर कहा, आज लगभग 4 बजे विदेश मंत्रालय की सड़क पर एक विस्फोट हुआ, जिसमें दुर्भाग्य से कई लोग हताहत हुए। जादरान ने कहा कि सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

एक एजेंसी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की राजधानी में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे 20 से अधिक लोग मारे गए। रिपोर्ट में कहा गया कि एक आत्मघाती हमलावर ने बुधवार को राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

घटनास्थल के पास चालक जमशेद करीमी ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मारे गए या घायल हुए। उन्होंने कहा, मैंने उस व्यक्ति (आत्मघाती हमलावर) को खुद को उड़ाते हुए देखा। देश में जब से तालिबानी सरकार सत्ता में आई है तभी से इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं जिनमें अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और घायल हुए हैं।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Joshimath landslide : जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी