Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमारत से गिर रही महिला को बचाया सुपरकॉप ने

हमें फॉलो करें इमारत से गिर रही महिला को बचाया सुपरकॉप ने
, शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (18:17 IST)
नई दिल्ली। चीन में एक महिला के लिए पुलिसकर्मी ने जो किया है, उसकी वजह से उस महिला की जिंदगी बच सकी। चीन के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उस पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिसमें उसने इमारत से गिरने जा रही एक महिला को एन वक्त पर आकर बचा लिया। 
 
इस नाटकीय वीडियो में महिला एक इमारत से गिरने की कोशिश करती नजर आ रही है लेकिन एक पुलिसकर्मी ने महिला को किसी तरह के नुकसान पहुंचने से पहले बचा लिया। चीन के CGTN द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में कैमरे ने काफी डरा देने वाले क्षण को कैद किया है। 
 
चीन के उत्तर पश्च‍िमी शांक्सी प्रांत में पिछले रविवार को एक युवा महिला ने पति से जोरदार बहस के बाद एक सात मंजिली इमारत से कूदने की कोशिश की। महिला ने इमारत की सातवीं मंजिल से कूदने की कोशिश की तो महिला के पति से उसकी पोनीटेल (चोटी) पकड़कर बचाने का प्रयास किया। 
 
इसी बीच कुछेक मिनटों में ही पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाने की कोशिश की। मेलऑनलाइन की संवाददाता टि‍फानी लो ने लिखा है कि एक महिला ने उंची इमारत के किनारे पर लटक गई और उसने चिल्लाकर कहा कि 'मैं अपने हाथ छोड़ती हूं।' महिला के पति ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे ऊपर की ओर खींच लिया।     
 
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला तुरंत महिला की ओर दौड़ता है और उसे गिरने से बचा लेता है। हालांकि, महिला को बचाने की कोशिश में पुलिस अधिकारी की पीठ के निचले हिस्से में चोटें आई हैं लेकिन उसने अपने मिशन में सफलता पाई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा