Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुषमा स्वराज ने की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात

हमें फॉलो करें सुषमा स्वराज ने की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात
, सोमवार, 4 जून 2018 (10:21 IST)
डरबन। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। इस दौरान वे देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी और ब्रिक्स तथा आईबीएसए शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की।उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया था, सदियों पुरानी मित्रता। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उपविदेश मंत्री लुवेलिन लैंडर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

सुषमा उस ऐतिहासिक घटना के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी, जिसके तहत युवा महात्मा गांधी को पीटरमारित्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अपार्टमेंट से बाहर धक्का दे दिया गया था। वर्ष 1893 की यह घटना दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ गांधी की जंग में अहम मोड़ साबित हुई थी।

इस यात्रा पर सुषमा चार जून को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। वे आईबीएसए (भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BHIM एप में हुआ बड़ा बदलाव, पानी, बिजली, गैस के बिलों का कर सकेंगे भुगतान