Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में नववर्ष के जश्न के दौरान हुई चूक, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में नववर्ष के जश्न के दौरान हुई चूक, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली
सिडनी , मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (10:42 IST)
सिडनी। सिडनी में नववर्ष के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी। सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे।
 
इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था 'नव वर्ष मुबारक 2018'। यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इसका उपहास करते हुए लिखा, 'सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं।'
 
आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा, 'हम बस इस पर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं। इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने में 15 महीने लगते हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि हम प्रसन्न नहीं थे लेकिन आप आगे बढ़ते हैं, आप केवल शो करने के लिए वापस आते हैं।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाडा में निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम