Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस अपराध के लिए है मौत की सजा, वहां का तालिबानी नेता ही बना रहा बॉडीगार्ड से समलैंगिक संबंध, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिस अपराध के लिए है मौत की सजा, वहां का तालिबानी नेता ही बना रहा बॉडीगार्ड से समलैंगिक संबंध, वीडियो वायरल
, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (17:20 IST)
अफगानिस्‍तान में किसी क्राइम के लिए बेहद सख्‍त सजा दी जाती है। यहां तालिबानी शासन में अगर कोई समलैंगिक गतिविधि सामने आने पर पत्थर मार-मारकर खौफनाक मौत की सजा दी जाती है। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि तालिबान के एक नेता का समलैंगिक सेक्स का वीडियो सामने आया है। हालांकि अब तक इस नेता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह कथित वीडियो मुल्ला अहमद अखुंद का बताया जा रहा है। वह दा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकोट (DABS) का प्रमुख है।

कथित वीडियो में मुल्ला के साथ हमबिस्तर होता दिख रहा युवक उसका बॉडीगार्ड बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भी तालिबान सरकार ने अखुंद को किसी प्रकार की सजा नहीं दी है। वह अब भी अपने पद पर बना हुआ है।

क्‍या है वीडियो में : वायरल वीडियो में मुल्ला अहमद अखुंद बिस्तर पर खड़े होकर पहले कपड़े उतारता नजर आ रहा है। इसके बाद वह लेट जाता है। कुछ देर बाद वहीं उसका बॉडीगार्ड भी कपड़े उतारकर अखुंद के साथ लेट जाता दिखाई दे रहा है। आमज न्यूज के मुताबिक अखुंद जिस बॉडीगार्ड के साथ एक ही बिस्तर पर सोते हुए नजर आ रहा है, वह 21 साल का है। साथ ही वह तालिबानी सरकार के उपरक्षा मंत्री मुल्ला फाजिल की कंपनी में भी देखा गया था। वह ब्रेशना शेरकट में तालिबान नेता के साथ काम करता था।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : इस वीडियो के सामने आने के बाद से तालिबानी नेताओं के संबंधों और चरित्र को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने वाला तालिबान खुद मौज कर रहा है। सोशल मीडिया में भी इस मामले की जमकर मखौल उडने के साथ आलोचना हो रही है। लोग कह रहे है कि यह विडंबना है कि इस्लाम में समलैंगिकता के लिए मौत की सजा देना वाले तालिबान का टॉप कमांडर अपने बॉडीगार्ड के साथ संबंध बनाता पकड़ा गया।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंद्रमा की उत्पत्ति कैसे हुई, क्या कहता है विज्ञान, जानें रोचक तथ्य