Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तालिबान ने ईद अल अजहा पर किया 80 कैदियों को रिहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें तालिबान ने ईद अल अजहा पर किया 80 कैदियों को रिहा
, बुधवार, 21 जुलाई 2021 (17:07 IST)
मुख्य बिंदु
  • ईद अल अजहा पर 80 कैदी रिहा
  • अफगान समावेशी इस्लामी सरकार
  • दोहा समझौता
मॉस्को। आतंकवादी संगठन तालिबान ने कहा है कि उसने मुसलमानों के त्योहार ईद अल-अजहा के अवकाश के पहले दिन अफगानिस्तान के 8 प्रांतों में 80 कैदियों को रिहा किया है।
 
1टीवी चैनल ने बुधवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच रविवार को दोहा में मुलाकात के दौरान ईद अल अजहा के अवकाश के दौरान अल्पकालिक युद्धविराम या कैदियों की रिहाई पर सहमति नहीं बन सकने के बाद आतंकवादी संगठन द्वारा कैदियों को रिहा करने की रिपोर्ट आई है।

 
दोहा में तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने मंगलवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि वे 'शांतिपूर्ण समाधान' की मांग कर रहे हैं और 'अफगान समावेशी इस्लामी सरकार' चाहते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही इन दिनों तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। सेना की वापसी तालिबान और अमेरिका के बीच पिछले साल फरवरी में दोहा में हुए समझौते के बिंदुओं में से एक थी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : मप्र राज्य सेवा परीक्षा के 3.44 लाख उम्मीदवारों को देना होगा घोषणा पत्र