पिछले कई दिनों से चट्टान की तरह जंग लड़ रहे इस्माइल खान को तालिबान आतंकियों ने बंदी बना लिया है। भारत के 'दोस्त' इस्माइल खान हेरात से निकलना चाहते थे, लेकिन अफगान सैनिकों ने ही उन्हें जाने नहीं दिया।
तालिबान आतंकियों के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस बीच तालिबान ने कंधार समेत कई और प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। गजनी पर तालिबान के कब्जे से अफगानिस्तान की राजधानी को देश के दक्षिण प्रांतों से जोड़ने वाला अहम राजमार्ग कट गया है।
काबुल अभी सीधे खतरे में नहीं है, लेकिन तालिबान की देश में पकड़ मजबूत होती जा रही है। गौरतलब है कि इस्माइल खान भारत के अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने सलमा बांध को बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।