लंदन। ब्रिटेन में एक स्कूल के मैदान में भारतीय मूल की एक किशोरी का शव पेड़ से लटका पाया गया। इस हफ्ते मामले की जांच के दौरान पता चला कि उसके सहपाठियों ने उसे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल नहीं किया था जिससे संभवत: वह खुद को अलग-थलग महसूस कर रही थी और उसके बाद उसका शव पाया गया।
14 साल की एलेना मंडल के शिक्षकों ने पिछले साल उत्तरी लंदन के हेनरिएटा बर्नेट स्कूल के जंगल वाले इलाके में उसका शव पाया था। ‘द सन’ की खबर के अनुसार, मनोचिकित्सक एमिली हॉलगार्टन ने बर्नेट कोरोनर्स कोर्ट में कहा कि यह संभव है कि व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल ना किए जाने से वह खुद को अलग-थलग महसूस कर रही हो।
जांच के दौरान एलेना के माता-पिता श्यामल और मौशुमी मंडल ने अपनी बेटी को स्कूल में परेशान किए जाने की आशंका जताई थी। स्कूल अधिकारियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि एलेना एक बार कैंची लेकर कक्षा से बाहर भागी थी और उसके बाद कॉरिडोर में गिर गई और उसकी बांहों पर कटने के निशान थे।
किशोरी को मौत से पहले दी जा रही स्वास्थ्य सेवा का विशेषज्ञ मनोचिकित्सक द्वारा आकलन करने तक के लिए जांच स्थगित कर दी गई है। (भाषा)