Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में 10 आतंकियों की फांसी की सजा मंजूर

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में 10 आतंकियों की फांसी की सजा मंजूर
, मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (18:43 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रख्यात सूफी कव्वाली गायक अमजद साबरी की हत्या में शामिल आतंकवादियों समेत 10 दहशतगर्दों की फांसी की सजा को मंजूरी दे दी है। इनके खिलाफ सेना की अदालत में मुकदमा चला है। इशाक और आसिम कव्वाली गायक साबरी की हत्या में शामिल थे।


इन आतंकवादियों के नाम मुहम्मद इशाक, मुहम्मद रफीक, मुहम्मद आरिश, हबीबुर रहमान, मुहम्मद फयाज, इस्माइल शाह, मुहम्मद फजल, हजरत अली, मुहम्मद आसिम और हबीबुल्लाह हैं। सेना की मीडिया इकाई के कल जारी बयान में कहा गया कि ये आतंकवादी 62 लोगों की हत्या में शामिल थे।

इनके खिलाफ सेना की अदालत में मुकदमा चला है। इशाक और आसिम कव्वाली गायक साबरी की हत्या में शामिल थे। इन आतंकवादियों ने कानून लागू करने वाली एजेंसियों के कर्मचारियों, पाकिस्तान के सैन्यबलों पर भी हमले किए।

इनके हमलों में 17 अधिकारियों की मौत हो गई थी। साबरी (45) जानेमाने कव्वाल गुलाम फरीद साबरी के पुत्र थे। उनकी 22 जून 2016 को कराची में मोटरसाइकल सवार दो बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलेशिया ने रोहिंग्याओं की नौका रोकी