Pakistan में टोल प्लाजा पर आतंकवादी हमला, 4 लोगों की मौत
पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया
- 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत
-
अपराधियों की तलाश जारी
-
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की
Terrorist attack in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को एक टोल प्लाजा (toll plaza) पर हुए आतंकवादी हमले में 3 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 4 लोग मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के कोहाट जिले में लाची टोल प्लाजा पर हमला किया।
लाची टोल प्लाजा पर हमला : पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में लाची टोल प्लाजा पर हमला कर दिया। हमले में 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया। प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन ने हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की सेवाओं और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अतुलनीय संघर्ष में पूरा देश पुलिस के साथ है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta