Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP ATS को मिली अहम सफलता, ISIS का आतंकी अलीगढ़ से गिरफ्तार

हमें फॉलो करें UP ATS को मिली अहम सफलता, ISIS का आतंकी अलीगढ़ से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (21:28 IST)
  • 25 हजार रुपए का इनामी था अब्दुल समद
  • आमस को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करेंगे
  • किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
ISIS terrorist arrested from Aligarh : उत्तरप्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सोमवार को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईएसआईएस की बैयत (शपथ) लेकर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

 
अब्दुल समद ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया : इस सिलसिले में एटीएस ने भादंवि, 13/18/18 बी/38 यूएपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक और वजीहउद्दीन समेत 7 अभियुक्तों को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक की तलाश की जा रही थी। 25 हजार रुपए के इनामी अब्दुल समद ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि आमस अहमद को आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीगढ़ में धरदबोचा गया।
 
आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार कर रहा था : उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आमस पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ रहा था। ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस से बैयत ले चुके थे और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
प्रयागराज के मूल निवासी 22 वर्षीय आमस अहमद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और 2023 में एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ था जबकि संभल का 25 वर्षीय अब्दुल समद एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क की पढ़ाई कर रहा था। सूत्रों के अनुसार अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद आमस छिप-छिपकर रह रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आमस को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा जिसके बाद इसको रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के 2 मार्गों को वन-वे करने से शहर को क्या फायदा हुआ? जानिए लोगों की राय