Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 25 April 2025
webdunia

चीन को महंगा पड़ा मसूद अजहर पर अड़ंगा, नाराज अमेरिका ने लगाई फटकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें America
, गुरुवार, 14 मार्च 2019 (08:56 IST)
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में चीन ने एक बार फिर से अड़ंगा लगाकर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचा लिया। हालांकि चीन को यह अड़ंगा उस समय भारी पड़ गया जब अमेरिका ने एक आतंकवादी को बचाने के लिए चीन को कड़ी फटकार लगाई है। 
 
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट ने अपने बयान में कहा, यह चौथी बार है जब चीन ने ये अड़ंगा लगाया है। उन्होंने सवाल किया कि चीन ने सुरक्षा परिषद को यह काम करने से नहीं रोकना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ। चीन के इस कदम से उपमहाद्वीप में शांति का मिशन फेल हो गया।
 
रॉबर्ट ने कहा कि चीन का यह कदम आतंकवाद का मुकाबला करने और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता को आगे बढ़ाने के अपने स्वयं के घोषित लक्ष्यों के साथ असंगत है। अगर चीन इस मामले में गंभीर है, तो उसे पाकिस्तान या किसी अन्य देश के आतंकवादियों को परिषद के प्रति जवाबदेह होने से नहीं बचाना चाहिए।
 
बयान में कहा गया, अगर चीन अड़ंगा लगाना जारी रखता है, तो जिम्मेदार सदस्य सुरक्षा परिषद में अन्य एक्शन लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं। यह बात इतनी नहीं बढ़नी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रातभर बंद रहे फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूजर्स परेशान