Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेक्सास सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति बहाल करने वाले आदेश पर लगाई रोक

हमें फॉलो करें टेक्सास सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति बहाल करने वाले आदेश पर लगाई रोक
, शनिवार, 2 जुलाई 2022 (16:38 IST)
टैलाहैसी (अमेरिका)। अमेरिका में टेक्सास सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार देर रात निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें कहा गया था कि क्लिनिक गर्भपात करना जारी रख सकते हैं। दरअसल, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड मामले से संबंधित फैसले को पलटते हुए गर्भपात कराने के महिलाओं के संवैधानिक अधिकार को निरस्त करने का फैसला सुनाया था जिसके बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।
 
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न प्रांतों को अपनी सुविधा के मुताबिक गर्भपात संबंधी कानून लागू करने का आदेश दिया था। हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि टेक्सास के क्लिनिक जिन्होंने इस सप्ताह मरीजों को देखना फिर से शुरू किया था, वे फिर से अपनी सेवाएं बंद करेंगे अथवा नहीं? इस मामले पर अगली सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है।
 
टेक्सास के क्लिनिक द्वारा गर्भपात कराने आए मरीजों को वापस भेजना, मरीजों को दोबारा समय देना और अब संभावित रूप से फिर से मरीजों के चिकित्सकों से मिलने के निर्धारित समय को रद्द कर देना- ए सभी चीजें एक सप्ताह के भीतर ही हुई हैं। इससे देश के लोगों में संशय की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद करीब तीन करोड़ की आबादी वाले टेक्सास प्रांत में क्लिनिक ने गर्भपात करना बंद कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों के साथ NIA कोर्ट में मारपीट (Live Updates)