Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंची

हमें फॉलो करें फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंची
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (12:57 IST)
मनीला। फिलीपीन में बोहोल प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि तूफान राय से कम से कम 49 लोगों की मौत हो जाने से देश में इस आपदा से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। तूफान में 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं।

बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फेसबुक पर रविवार को एक बयान के मुताबिक याप ने इलाके के महापौर से राहत उपाय तेज करने को कहा है।

फिलीपीन के मध्य हिस्से में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तूफान से भारी तबाही हुई। सरकार ने कहा है कि तूफान से करीब 7,80,000 लोग प्रभावित हुए। इनमें से 3,00,000 लोगों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी।

आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी और राष्ट्रीय पुलिस ने तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 39 और लोगों की मौत की पुष्टि की है। दक्षिणी-पूर्वी प्रांत में दिनागत द्वीप पर तूफान में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में अब तक मृतकों की संख्या 98 हो गई है।

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो (चार करोड़ डॉलर) की मदद देने का वादा किया। तूफान के दौरान 195 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक की हवाओं से भारी क्षति हुई।

तूफान के बाद 227 शहरों और कस्बों में बिजली गुल हो गई। अधिकारियों के मुताबिक अब तक केवल 21 इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर पानी भरा हुआ है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोल, जानिए कार से सफर करने पर लगेंगे कितने रुपए...