Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में फिर हो सकते हैं आम चुनाव : कॉर्बिन

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में फिर हो सकते हैं आम चुनाव : कॉर्बिन
, सोमवार, 12 जून 2017 (08:34 IST)
लंदन। ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरमी कॉर्बिन ने रविवार को कहा कि गुरुवार को हुए आम चुनाव के परिणाम आने के बाद किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने की स्थिति में इस वर्ष के अंत अथवा 2018 की शुरुआत में फिर से आम चुनाव हो सकते हैं।
 
कॉर्बिन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि इस वर्ष के आखिर या 2018 की शुरुआत में फिर से चुनाव हो सकते हैं और यह अच्छी स्थिति होगी, क्योंकि हम वर्षभर अनिश्चितताभरे माहौल में नहीं रह सकते। हमारे पास कार्यक्रम है, हमारे पास समर्थन है और हम जल्द चुनाव होने की स्थिति में भी चुनाव अभियान के लिए तैयार हैं, दूसरी तरफ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के साथ सरकार बनाने को लेकर एक समझौते की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिसमें स्पष्ट बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत थी। चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को 318 जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली थीं और दोनों ही दल पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 326 सीटों के जादुई आंकड़ों को हासिल नहीं कर सके थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैज्ञानिक उपकरणों पर जीएसटी की दरें घटीं